तिरुवनंतपुरम 08 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार केरल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा केरल भी मेरा उतना ही है, जितना मेरा बनारस है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने के लिए केरल के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक पंडित यह सोचते हैं कि केरल में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला, लेकिन फिर भी मोदी धन्यवाद करने पहुंच गए। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि केरल भी मेरा उतना ही है, जितना मेरा बनारस है। उन्होंने कहा कि जो हमें जिताते हैं वे भी हमारे हैं, जो इस बार हमें जिताने में चूक गए हैं, वे भी हमारे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'जनता-जर्नादन ईश्वर का रूप है, यह इस चुनाव में देश ने भलिभांति देखा है। आगे उन्होंने कहा राजनीतिक दल जनता के मिजाज के नहीं पहचान पाए लेकिन जनता ने बीजेपी और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया। मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं।
मोदी ने आगे कहा, हम बीजेपी कार्यकर्ता चुनावी राजनीति के लिए मैदान में नहीं होते हैं। हम 365 दिन जनता की सेवा में लगे रहते हैं। हम राजनीति में सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं आए हैं। हम राजनीति में देश बनाने आए हैं। मोदी ने कहा कि हमें जनप्रतिनिधि 5 साल के लिए जनता बनाती है लेकिन हम जनसेवक हैं, जो आजीवन होते हैं और जनता के लिए समर्पित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जनता ने नकारात्मकता को खारिज कर दिया है। मोदी ने कहा चुनाव के दौरान भारत की 130 करोड़ की जनता ने सकारात्मकता को स्वीकार किया और एक नए जोश के साथ नकारात्मकता को खारिज कर दिया। इसने विश्व पटल पर देश के रुख को मजबूत किया।'
No comments found. Be a first comment here!