नई दिल्ली, 30 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवाती तूफान 'फानी' के लिए तैयारियों का जायजा लेने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं जो कि दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में मजबूत स्थिति धारण कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, फानी तूफान के कारण बन रही स्थिति के संबंध में अधिकारियों से बात की। उनसे एहतियाती कदम उठाने और हर संभव मदद के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही उनसे प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ करीब से काम करने की अपील की है, हर किसी की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।
गौरतलब है चक्रवाती तूफान 'फानी' भीषण तू्फान में तब्दील हो सकता है, इसलिए पुडुचेरी के साथ-साथ तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश रेड अलर्ट पर हैं, यह स्थिति 3 मई तक बनी रह सकती है, इस तूफान की वजह से ही आज केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है, मछुआरों को भी समुद्र में जाने से रोका गया है।
No comments found. Be a first comment here!