नई दिल्ली, 26 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली में स्थित नए आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स भारत मंडपम का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस कॉम्प्लेक्स का प्रधानमंत्री ने हवन पूजन कर उद्घाटन किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से मुलाकात कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आईईसीसी कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के दौरान स्मारक टिकट और सिक्के जारी किए। इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। आईटीपीओ में जी20 नेताओं की बैठक होगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस काम्प्लेक्स में लगे श्रमजीवी मिलकर काफी खुश दिखे। एक श्रमजीवी ने बताया कि हमने पीएम मोदी को दूर से देखा था, लेकिन, आज प्रधानमंत्री हमसे मिले और हमें ये सम्मान दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि 'भारत मंडपम' देखने के बाद हर भारतीय खुश है, गर्व से भरा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि आज कारगिल विजय दिवस है। हमारे वीर बेटे-बेटियों ने देश के दुश्मनों को हराया। मैं कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हर नायक को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय बनाया जाएगा।
गौरतलब है आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में सितंबर में जी20 नेताओं की बैठक की मेजबानी होनी है। लगभग 123 एकड़ में फैले इस कॉम्प्लेक्स के परिसर में 7000 लोगों के बैठने की जगह है, जोकि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित ओपेरा हाउस से भी बड़ा है। इसमें आईईसीसी में 3000 लोगों के बैठने की जगह है, जो 3 पीवीआर थिएटर्स के बराबर है। इस एम्फीथिएटर में प्रदर्शनी, सांस्कृतिक शो और मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जी20 में ब्राजील, कनाडा, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, भारत, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिकों, रूस, सऊदी अरब जैसे 19 देश शामिल है।
No comments found. Be a first comment here!