कच्छ, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी दिवाली पर अपने खास अंदाज़ में गुजरात के कच्छ में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दिवाली मनाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली का त्यौहार जवानों के साथ मनाने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए पश्चिमी सीमा पर बीएसएफ चौकी का दौरा किया, जवानों से बातचीत की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान सेना की वर्दी, माथे पर टोपी और चश्मा लगाए दिखे। उन्होंने अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ''देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।
गौरतलब है 2014 में सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विभिन्न स्थानों पर सैन्य कर्मियों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा बना ली है। हर साल, मोदी सैन्य सुविधाओं का दौरा करते हैं, जहां वे सैनिकों के साथ बातचीत करते हैं और त्यौहार मनाते हैं।
No comments found. Be a first comment here!