मैड्रिड, 31 मई (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर स्पेन पहुंच गए। वह चार यूरोपीय देशों की छह दिन की यात्रा पर हैं।मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लगभग 30 साल बाद स्पेन का दौरा किया है। इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1988 में स्पेन का दौरा किया था।
प्रधानमंत्री मोदी आज किंग फेलिप छठम से मुलाकात करेंगे और स्पेन के प्रधानमंत्री मारियो रजॉय के साथ द्विपक्षीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दोनों नेताओं की आखिरी मुलाकात नवंबर 2015 में तुर्की में जी20 शिखर सम्मेलन में हुई थी। मोदी आज स्पेन के कुछ चुनिंदा सीईओ के साथ गोलमेज वार्ता भी करेंगे।