नई दिल्ली, 18 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत में इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पहले की तरह बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोगों से अपील करते हुए कहा है कि देशवासी घर पर उचित दूरी बना कर 6वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, पोस्ट कोरोना वायरस के युग में निवारक स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान ज्यादा मजबूत हो जाएगा और यही कारण है कि मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में योग और भी अधिक लोकप्रिय हो जाएगा।
गौरतलब है कि 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने को मान्यता दी थी, इसके बाद से हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!