नई दिल्ली, 28 सितम्बर, (वीएनआई) देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों में आज फिर से पेट्रोल में 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
कीमते बढ़ने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.42 रुपये प्रति लीटर पर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 90.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले बीते गुरुवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 83 रुपये प्रति लीटर तो डीजल भी 2 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 74.24 रुपये प्रति लीटर हो गए थे। वहीं मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 90.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम भी 13 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गए थे।
गौरतलब है पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला 1 अगस्त से शुरु हुआ था, जो कि अभी तक जारी है। वहीं भारत कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा आयातक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से यहां कीमतें प्रभावित हो रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!