नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा के पद छोड़ने के बाद उनके केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले उप-राज्यपाल बनाये जाने की अटकले तेज हो गई है।
खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा को नए बनाए गए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का पहला उप-राज्यपाल बनाया जा सकता है। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने वाले और पांच साल तक प्रधान सचिव का पद संभालने वाले मिश्रा इस महत्वपूर्ण पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं प्रधान सचिव का पद छोड़ने के अपने फैसले के बाद मिश्रा ने एक बयान में कहा कि अब उनके लिए आगे बढ़ने और सार्वजनिक ध्येय और राष्ट्रीय हित के लिए समर्पित रहने का समय है।
No comments found. Be a first comment here!