नोएडा, 28 अगस्त, (वीएनआई) भ्रष्टाचार की नीव पर खड़ी नोए़डा स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर्स को आज जमींदोज कर दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज 32 मंजिला एपेक्स और 29 मंजिला सियानटावर में 3500 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर बिल्डिंग को गिराया गया और नोएडा की ये गगनचुंबी इमारतें पलक झपकते ही मिट्टी में मिल गईं। गौरतलब है नेशनल बिल्डिंग कोड को ताक पर रख कर सुपरटेक ने ट्विन टावर का निर्माण किया था। साल 2014 में हाईकोर्ट ने सुपरटेक ट्विन टावर को अवैध घोषित कर इसे गिराने के भी आदेश दिए गए थे, लेकिन बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए अगस्त 2021 में ट्विन टॉवर को गिराने का आदेश दिया था।
वहीं एडिफिस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ने बताया कि डिमोलिशन 100 फीसदी सफल रहा। 9-10 सेकेंड में टावर गिर गए। जैसा हमने सोचा था बिल्कुल वैसे ही परिणाम आए। उन्होंने बताया, हम 5 लोग टावर से बस 70 मीटर की दूरी पर थे। आधे घंटे पहले से हम 5 लोग आपस में बात नहीं कर पा रहे थे बस एक दूसरे के चेहरे देख रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!