नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आर्थिक मंदी को लेकर कहा है कि सरकार को ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे निजी क्षेत्र की कंपनियां निवेश के लिए आगे आएं।
राजीव कुमार ने मौजूदा आर्थिक गिरावट को 'अभूतपूर्व स्थिति' करार देते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में हमने लिक्विडिटी को लेकर इस तरह की स्थिति का सामना नहीं किया है, जब समूचा वित्तीय क्षेत्र आंदोलित है।
राजीव कुमार ने आगे कहा कि दो मुद्दे हैं, एक आपको ऐसे कदम उठाने होंगे , जो सामान्य से अलग हों। दूसरा, मुझे लगता है कि सरकार को वह कदम उठाना चाहिए जिससे प्राइवेट सेक्टर की चिंताओं में से कम से कम कुछ को दूर किया जाए। राजीव कुमार ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के साथ-साथ दिवालिया कानून के कारण पूरी प्रक्रिया बदल गई।
No comments found. Be a first comment here!