नई दिल्ली, 5 फरवरी (वीएनआई) पाक गोलाबारी में शहीद कपिल कुंडु ने फ़ेसबुक स्टेटस में अपनी अखिरी पोस्ट मे लिखा था 'जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए.'शहीद कपिल कुंडु पाकिस्तान द्वारा सीज़फायर के उल्लंघन में पाक गोलाबारी में शहीद हुए .
शहीद कैप्टन कपिल कुंडु की मौत उन के २३ वें जन्म दिवस से छह दिन पूर्व हो गई थी.शहीद के इस पोस्ट से सभी की ऑखे नम हो गई. उन की जिंदगी छोटी जरूर रही लेकिन शहादत महान थी खबरों के अनुसार शहीद कपिल की जिंदगी बचपन से ही संघर्ष भरी रही. 2012 में कपिल के जन्मदिन वाले दिन ही उसके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उसके बाद उसने बोर्ड एग्जाम में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए. उन्होंने बताया कि कपिल को कविता लिखना बहुत पसंद था. वह अपनी मां और भारत ्माता के लिए कविता लिखते थे.
गौरतलब है कि बिंबर गली सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में सेना के एक अफ़सर और तीन जवान शहीद हुए. तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना के कई बंकर और चौकियां तबाह कर दी है. इससे पहले रविवार को ही पुंछ ज़िले में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में एक स्थानीय लड़की और एक जवान घायल हुए थे. मारे गये जवान थे रायफलमेन राम अवतार,रायफलमेन शुभम सिंह तथा हवलदार रोशन