नई दिल्ली, 27 अप्रैल, (वीएनआई) बेंगलुरु पुलिस को 7 राज्यों में आतंकी हमले की सूचना देने वाले शख्स को झूठी खबर देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बेंगलुरु ग्रामीण के एसपी ने बताया कि वो एक झूठी कॉल थी। पुलिस ने कहा कि 65 वर्षीय लॉरी ड्राइवर सुंदरा मुर्ति जो कि आर्मी से रिटायर है उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि सुंदर मूर्ति ने बीते शुक्रवार को तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गोवा और पुडुचेरी में आतंकी हमले के खतरे को लेकर कर्नाटक पुलिस को इनपुट दिया था। वहीं कर्नाटक डीजीपी ने इस मामले में 7 राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट जारी किया था।
No comments found. Be a first comment here!