नई दिल्ली, 18 नवंबर, (वीएनआई) देश के 47वें मुख्य न्यायधीश के रूप में न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे आज अपना कार्यभार संभाल लिया। वह न्यायाधीश रंजन गोगोई का स्थान लेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 63 वर्षीय जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल 2021 तक देश के सीजेआई के रूप में कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है न्यायमूर्ति बोबडे कई ऐतिहासिक फैसलों में अहम भूमिका निभाई और हाल ही में अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करने के फैसले में भी वह शामिल रहे हैं।
सीजेआई बोबडे ने अपने इंटरव्यू में कहा कि लोगों की प्रतिष्ठा को केवल नागरिकों की जानने की इच्छा पूरी करने के लिए बलिदान नहीं किया जा सकता। वहीं देश की अदालतों में न्यायाधीशों के खाली पड़े पदों और न्यायिक आधारभूत संरचना की कमी के सवाल पर न्यायमूर्ति बोबडे ने अपने पूर्ववर्ती सीजेआई गोगोई की ओर से शुरू किए गए कार्यों को तार्किक मुकाम पर पहुंचाने की इच्छा जताई।
No comments found. Be a first comment here!