श्रीनगर, 12 सितम्बर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के प्रिसिंपल सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमन्यम ने कहा जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव नहीं टाले जाएंगे और ये चुनाव तय समय पर ही होंगे।
गौरतलब है जम्मू-कश्मीर के दो बड़े राजनीतिक दलों के पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि स्थानीय चुनाव जनवरी तक के लिए टाले जा सकते हैं। खबरों के अनुसार, पंचायत चुनाव को जनवरी तक के लिए टाले जाने के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमन्यम ने स्थानीय चुनावों को स्थगित करने के बारे में चल रही खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि चुनाव की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और ये चुनाव तय समय पर ही होंगे।
गौरतलब है इस प्रकार की अटकलें तब तेज हो गई थीं जब आर्टिकल 35ए और 370 को लेकर पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस ने स्थानीय चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। राज्य की दो बड़ी पार्टियों द्वारा चुनावों के बहिष्कार के बाद ही तरह-तरह की खबरें आने लगी थी। राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव अक्टूबर के पहले हफ्ते में तो वहीं पंचायत चुनाव दिसंबर में होने हैं।
No comments found. Be a first comment here!