नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्विद्यालय में पुलिस कार्रवाई और प्रदर्शन पर वीसी डॉक्टर नजमा अख्तर ने अफसोस जताया है। वीसी अख्तर ने यूनिवर्सिटी में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ शिकायत करने की बात कही।
वीसी नजमा अख्तर ने कहा कि हमारे छात्रों पर जो कार्रवाई हुई है इससे हम आहत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जामिया में हुई हिंसा का नुकसान कैसे होगा। साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। वहीं आगजनी की घटना में छात्रों के शामिल होने से भी वीसी ने इनकार किया। उन्होंने कहा हमारे बच्चों को पुलिस अपने साथ कल लेकर गई थी, हमारा पूरा स्टाफ कल रात भर उन्हें सुरक्षित वापस लौटाने में लगा था।
उन्होंने आगे कहा हमारी यूनिवर्सिटी का बहुत नुकसान हुआ है इसकी भरपाई कैसे होगी? इसके साथ ही जो हमारे बच्चों का भावनात्मक नुकसान हुआ है उनके साथ हिंसा हुई है, हम उसके लिए बहुत चिंतित हैं। हम यूनिवर्सिटी के अंदर पुलिस की एंट्री के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जामिया की गिनती देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में होती है। उन्होंने कहा, 'देश भर के कई हिस्सों से बच्चे यहां पढ़ने के लिए आते हैं। जबरन जामिया का नाम खराब करने की कोशिश हो रही है। हम इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग करते हैं।'
No comments found. Be a first comment here!