लॉस एंजेलिस 16 फरवरी (वीएनआई) भारतीय मूल के फ़िल्म निर्देशक आसिफ़ कपाड़िया को सोमवार को उनके वृत्तचित्र 'एमी' के लिए बेस्ट म्यूजिक फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है। एमी दिवंगत ब्रिटिश गायिका ऐमी वाइन हाउस पर बनाया गया वृत्तचित्र है, जिनका 27 साल की उम्र में निधन हो गया था। कपाडिय़ा ने एमी के लिए बेस्ट म्यूजिक का खिताब जीत अलेक्स जिबने और डेव ग्रोहल को पछाड़ दिया है।अासिफ़ कपाड़िया को इसके पहले बाफ़्टा पुरस्कार भी मिला था| सितारवादक और प्रख्यात सितारवादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर 58वें ग्रैमी अवॉर्ड समारोह की विश्व संगीत श्रेणी में पुरस्कार पाने में एक बार फिर विफल रहीं उनके एलबम 'होम' को बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम श्रेणी में नामांकित किया गया था। उनका यह अलबम पूरी तरह भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित है जिसमें भारतीय राग के कुछ पहलुओं को बड़ी ही खूबसूरती से संगीतबद्ध किया गया है. ‘होम’ में दो राग हैं जिनमें एक अनुष्का के दिवंगत पिता रवि शंकर की उत्पत्ति है. इस श्रेणी में अनुष्का का यह पांचवा ग्रैमी नामांकन था .इस श्रेणी में एंजेलिक किडजो का एलबम 'सिंग्स' विजेता रहा। इस बार अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट को ग्रैमी के सर्वश्रेष्ठ खिताब से नवाजा गया है। उनके एलबम '1989' को सर्वोच्च सम्मान एलबम ऑफ द ईयर दिया गया। यह वर्ष 2014 की सबसे ज्यादा बिकने वाली म्यूजिक एलबम है। टेलर पहली महिला हैं जिन्हें ये अवार्ड दो बार मिला है इससे पहले वर्ष 2009 में आई 'फियरलेस' के लिए भी उन्हें यह सम्मान दिया जा चुका है।
अमेरिका के ही विख्यात रैपर केंड्रिक लमार ग्रैमी अवॉर्ड-2016 में सबसे ज्यादा पांच श्रेणियों में विजेता रहे। लमार का एलबम 'टू पिंप ए बटरफ्लाई' बेस्ट एलबम का सम्मान हासिल करने में स्विफ्ट से पिछड़ गया।