नई दिल्ली 4 मार्च (वीएनआई) गत 22 फरवरी को ऑलेथ शहर मे भारतीय इंजीनियर कुचिभोटला की मौत के बाद अमरीका की नस्लीय हिंसा मे साउथ कैरोलिना मे एक और भारतीय व्यापारी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि हर्निश पटेल गुरुवार रात करीब 11.24 बजे अपनी दुकान बंद करके घर के लिए निकले। दस मिनट बाद घर के बाहर संदिग्धों ने उन्हे गोली मारकर हत्या कर दी। 43 वर्षीय हर्निश पटेल की हत्या ऐसे समय पर हुई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या की निंदा की थी।
दक्षिण कैरोलिना के लैंकेस्टर काउंटी प्रांत में रहने वाले हर्निश पटेल की हत्या से कुछ दिनो पहले ही पहले अमेरिका में एक सिरफिरे हमलावर ने भरी भीड़ के बीच ओपन फायरिंग करते हुए एक भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी और दो अन्य को भी घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर नस्लीय रूप से प्रेरित था और गोली मारने से पहले चिल्लाया कि - ‘मेरे देश से निकल जाओ।’
यह हमला अमेरिका के कंसास राज्य स्थित ऑस्टिन्स ग्रिल एंड बार में उस वक्त हुआ था, जब एक कंपनी में 32 वर्षीय एविएशन इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला एक भारतीय दोस्त आलोक मदासनी के साथ वहां पहुंचे थे। वहीं हमलावर 51 वर्षीय एडम प्यूरिंटन काफी नशे में बैठा था।
पर लैंसेस्टर की पुलिस को नहीं लगता कि यह घृणा अपराध का मामला है और जांच शुरू कर दी गई है. इलाके के काउंटी शेरीफ ने कहा है कि ' यह अपराध रंगभेद से प्रेरित होकर किया गया है मुझे इसकी कोई वजह नहीं दिखती.'