अमृतसर, 14 मार्च, (वीएनआई) पुलवामा आतंकी हमले के लगभग एक माह बाद भारत और पाकिस्तान के अधिकारी आज करतारपुर कॉरिडोर पर अमृतसर के करीब अटारी में मुलाकात करेंगे।
भारत और पाकिस्तान के अधिकारी के अधिकारी इस कॉरिडोर पर वार्ता करेंगे और प्रोजेक्ट से जुड़ी अहम बातों पर चर्चा करेंगे। वहीं पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल के बाद भारत का एक प्रतिनिधिदल 28 मार्च को इस्लामाबाद जाएगा। गौरतलब है करतारपुर कॉरिडोर, पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरुद्ववारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा। इस वार्ता में सिख श्रद्धालुओं को वीजा फ्री एंटी का मसला वार्ता में उठाया जा सकता है। भारत के प्रतिनिधिदल में गृह, विदेश मंत्रालय के अलावा बीएसएफ और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अलावा पंजाब सरकार के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। वहीं भारत इस वार्ता के दौरान पाकिस्तान को दो टूक कह सकता है कि किसी भी तरह के खालिस्तानी प्रपोगेंडा को इस कॉरिडोर के जरिए आगे न बढ़ाया जाए।
No comments found. Be a first comment here!