नई दिल्ली, 28 मार्च, (वीएनआई) दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मची दहशत क असर अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चेयरमैन क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा है कि यह स्पष्ट है कि हम मंदी के दौर में प्रवेश कर चुके हैं 2009 में आए वैश्विक वित्तीस संकट से भी बुरा होगा। उन्होंने कहा COVID-19 महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर धकेल दिया है, जिससे विकासशील देशों को मदद के लिए बड़े पैमाने पर धन की आवश्यकता होगी। शुरुआती अनुमान के मुताबिक यह राशि 2.5 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है। हालांकि, उन्होंने यह चेताया कि यह शुरुआती अनुमान है और यह राशि बढ़ भी सकती है। उन्होंने आगे कहा पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे देश घरेलू संसाधनों के बूते इससे बाहर नहीं निकल सकते हैं। अभी से ही कम आय वाले 80 देशों ने आईएमएफ से आपात मदद मांगी है। गौरतलब है अभी तक दुनिया में साढ़े पांच लाख से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!