जम्मू, 29 अक्टूबर (वीएनआई) जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर और आर.एस. पुरा में पाकिस्तानी सेना ने आज फिर नागरिकों और सीमा सुरक्षा बल के ठिकानों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की।
पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब छह बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने भारी मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। बीएसएफ ने प्रभावी रूप से जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, "इन दोनों सेक्टरों में अब भी गोलीबारी हो रही है।"
गौरतलब है बीते शुक्रवार को जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में और मेंधार और माचिल सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी हुई। सेना ने माचिल सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास नाकाम कर दिया। अभियान में एक जवान शहीद हो गया। इसमें एक आतंकवादी भी मारा गया। सेना ने बताया कि आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सीमा में घुसने से पहले जवान के शव को शत विक्षप्त कर दिया।