नई दिल्ली, 16 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच आज स्वास्थ्य मंत्रालय राहत भरी खबर सुनते हुए कहा देश के 325 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है। वहीँ देशभर में वायरस से 414 लोगों की मौत हो गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1489 है। इसके अलावा देश में 325 जिले ऐसे हैं जहां पर कोई भी महामारी का केस नहीं आया है। उन्होंने आगे बताया हमारी मृत्यु दर अगर 3.3 प्रतिशत है तो जो लोग अब तक ठीक हुए हैं उसका प्रतिशत 12.02 के आसपास है। उन्होंने आगे कहा, ऐसे जिले जहां पहले केस आए थे लेकिन फील्ड एक्शन के द्वारा उनके नियंत्रण और कंटेनमेंट से संबंधित जो काम हुआ है उसके तहत पुडुचेरी में माहे एक ऐसा जिला है जहां पिछले 28 दिनों से कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है। इसके आलावा केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वायरस से निपटने की पूरी कोशिश कर रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!