नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, (वीएनआई) पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाई पाबंदियों से नाराज खाताधारकों द्वारा आज भाजपा के मुंबई दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने खाताधारकों को यथा संभव मदद का आश्वासन दिया।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों से मुलाकात की और कहा कि आरबीआई इस मामले को देख रहा है। निर्मला सीतारमण ने कहा, इस पूरे मामले का वित्त मंत्रालय से सीधे कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि आरबीआई रेगुलेटर है। हालांकि, फिर भी मैंने अपनी तरफ से मंत्रालय के सचिवों से कहा है कि वे ग्रामीण विकास मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि अभी इस बदलाव के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएमसी बैंक के उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर से वे बात करेंगी।
No comments found. Be a first comment here!