प्रयागराज, 13 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना वायरस संकट के कारण बच्चो की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित होने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बढ़े फैसला लेते हुए सभी स्कूलों में 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी क्लास के बच्चों को प्रमोट कर दिया जाएगा।
बोर्ड के अनुसार जिन स्कूलों में 6,7,8,9 और 11 की परीक्षाएं नहीं हुई हैं, अब वहां परीक्षा नहीं होगी। सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश जारी हो गया है। इससे पहले कोरोना और लॉकडाउन के कारण ही यूपी पीसीएस मेन्स-2019 और कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं। प्रदेश में हर साल लाखों परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा देते हैं। वहीँ साल 2019-20 के लिए बोर्ड परीक्षा पूरी हो चुकी है और रिजल्ट का इंतजार है।
No comments found. Be a first comment here!