श्रीनगर, 13 सितम्बर, (वीएनआई)। सेना और आतंकियों के बीच जम्मू कश्मीर के बारामूले के सोपोर इलाके में मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
सेना को इस बात की जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सेना ने यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सेना पर गोली चला दी, जिसके बाद सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। वहीं मंगलवार को सेना पर गोली चलाने वाले आतंकियों की सेना लगातार तलाश कर रही है।
सेना झज्जर कोटली में लगातार दूसरे दिन आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है। सेना पर मंगलवार को आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, इस दौरान आतंकी एक ट्रक पर सफर कर रहे थे। जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!