नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि आयोग जम्मू कश्मीर की स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि अमरनाथ यात्रा के बाद होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। गौरतलब है कि जम्मू एंड कश्मीर में विधानसभा चुनावों की मांग लंबे समय से नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां कर रही हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों को लेकर ऐलान किया है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा और जम्मू कश्मीर में एक साथ चुनाव करवा सकती है।
No comments found. Be a first comment here!