नई दिल्ली, 12 अप्रैल, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी के बीच आसमान में बादलो ने अपना घेरा बना लिया है, जिससे जल्द ही थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह पारा गिरने की संभावना।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह की शुरुआत यानी सोमवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते तेज हवा के साथ बरसात की संभावना है। इससे तापमान में चार डिग्री की गिरावट आ सकती है। गौरतलब है कि आज सुबह दिल्ली एनसीआर में मौसम कुछ बदला हुआ है। सुबह से ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और सोनीपत में तेज हवाएं चल रही हैं। इस बदले हुए मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके अलावा प्रदूषण की स्थिति की बात करें तो राजधानी और दिल्ली एनसीआर में तेज हवा चलने के चलते लोगों को साफ हवा में सांस लेने का अवसर मिलेगा।
No comments found. Be a first comment here!