पेरिस, 13 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में राफेल पर मचे घमासान के बीच बीते शुक्रवार को दसोल्ट के प्रोड़क्शन प्लांट का दौरा किया।
गौरतलब है रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भारत-फ्रांस के बीच पहली मंत्री स्तर की डिफेंस वार्ता में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय फ्रांस दौरे पर है, उन्होंने यहाँ दसोल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपर से मुलाकात की। उन्होंने अपने फ्रांसीसी काउंटपार्ट फ्लोरें पार्ली के साथ मीटिंग में भाग लिया। द्विपक्षीय वार्ता में दोनों पक्षों ने रक्षा के क्षेत्रों में रिश्तों को मजबूत करने के लिए चर्चा की और दोनों देशों के बीच ज्वॉइंट एक्सरसाइज (शक्ति वरुण और गरुड़) को बढ़ाने पर सहमति बनी। सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने परस्पर हित के विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद आपस में बातचीत की। दोनों पक्षों ने अपने सशस्त्र बलों खासकर समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अलावा दोनों देशों द्वारा सैन्य मंचों और हथियारों के सह-उत्पादन पर चर्चा की।
रक्षा मंत्री सीतारमण ने अपने फ्रांस दौरे पर कई डिफेंस कंपनियों से सीईयो से मुलाकात की हैं और उनके इंफ्रास्ट्रक्चर साइटों का दौरा किया। वहीं रक्षा मंत्री सीतारमण ने फ्रांस में एक थिंक टैंक प्रोग्राम संबोधन के दौरान मल्टी पोलर वर्ल्ड में भारत-फ्रांस डिफेंस संबंधों को लेकर बात की। अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री दोनों देशों के बीच डिफेंस टेक्नॉलोजी को बढ़ाने के लिए फ्रांसीस नेताओ से भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, भारत डायनेमिक लिमिटेड और माजागांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ सहयोग करने के लिए कहा।
No comments found. Be a first comment here!