रायपुर, छत्तीसगढ,17 मई (वीएनआई न्यूज) रायगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन ने आज सुबह माउंट एवरेस्ट पर भारतीय तिरंगा फहरा कर इतिहास रच दिया है. याशी ने आज सुबह 5:45 बजे भारतीय समयानुसार एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा फहराया.
रायगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ की एकमात्र सदस्य रही. माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण अभियान 1 अप्रैल से शुरू हुआ था, जो 45 दिनों तक चला. अभियान पर जाने से पहले पर्वतारोही याशी जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी. सीएम ने याशी को माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए अपनी शुभकामनाएं देकर विदा किया था, साथ ही वहीं 5 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर देने की घोषणा की थी.
मुख्यमंत्री ने याशी द्वारा माउंट एवरेस्ट फतह के बाद वहां फहराए जाने वाले हमारे राष्ट्रीय ध्वज और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ ध्वज का विमोचन भी किया था याशी जैन रायगढ़ की रहने वाली हैं।छत्तीसगढ़ जैन समाज के एक प्रतिनिधि के अनुसार याशी ना केवल भारत के युवाओं खास तौर पर युवतियों के लियें एक आदर्श समाज हैं बल्कि विशेष तौर पर छत्तीसगढ के युवाओं के लियें प्रेरणा हैं.उनके पिता अखिलेश जैन पंजाब नेशनल बैंक में काम करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!