नई दिल्ली, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह संदीप बख्शी को बैंक का अगला मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर नियुक्त किया है।
गौरतलब है वीडियोकॉन कर्ज मामले से विवादों में घिरीं आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर और उनके परिवार पर लगे कथित अनियमितता के आरोपों की कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। वहीं चंदा कोचर ने समय से पहले रिटायरमेंट की मांग की थी जिसे तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया गया। चंदा कोचर की जगह संदीप बख्शी आईसीआईसीआई के नए सीईओ और एमडी होंगे। उनका कार्यकाल 5 साल का होगा।
वहीं बैंक के मुताबिक चंदा कोचर के खिलाफ चल रही जांच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। इस खबर के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी आ गई। वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि चंदा कोचर को बैंक की सभी सहयोगी कंपनियों के बोर्ड की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!