नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) पिछले दिनों उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में हुए जातीय संघर्ष के बाद दलितों का संघर्ष अपनी आवाज उठाते हुए बीते रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर दुबारा प्रदर्शन के रूप में पहुँच आया और इस बार भीम आर्मी के लोगो ने अपने नेता चंद्रशेखर की गिरफ़्तारी के बाद उसकी रिहाई की मांग करते हुए तमाम दलित संगठनो के साथ जंतर मंतर पर अपना धरना प्रदर्शन किया। वहीँ इस धरने प्रदर्शन में क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ताओं ने भी शामिल होकर अपना पूरा समर्थन दिया।
पिछले दिनों सहारनपुर के शब्बीरपुर गाँव में जो दलित समुदाय और उच्च-जातीय ठाकुरों के बीच एक मामूली सी बात लेकर हुआ संघर्ष, उसमे दलितों के घर भी जलाए गये| केवाईएस के एक कार्यकर्त्ता ने बताया कि इस घटना के होने के बावजूद यूपी की भाजपा सरकार दलितों को ही उत्पीड़ित कर रही है| वहीं दलितों के दमन का विरोध करने वाले भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं, जिनमे उनके नेता चन्द्रशेखर शामिल हैं, उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है, जबकि अभी तक उच्च-जातीय ठाकुरों पर कोई भी कारवाई नहीं हुई है| केवाईएस के कार्यकर्ताओं ने इस धरने में शामिल होकर दलितों पर जातीय आतंकवाद और फासीवाद के खिलाफ बढ़ते आन्दोलन को अपना समर्थन दिया और साथ ही झूठे आरोप में गिरफ्तार किये गये सभी कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने की मांग उठायी| उन्होंने बताया केंद्र में बीजेपी शासन आने के बाद से फासीवादी और जातीय शोषणकारियों को अपने एजेंडे को फैलाने की खुली छूट मिली हुई है| जातीय आतंकवाद और सामाजिक फासीवाद फैलाने वालों को बीजेपी-आरएसएस का पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है| दलितों को जाति व्यवस्था का हवाला देकर सैकड़ों सालों से जिस अमानवीय स्थिति में रहने को मजबूर किया गया,चाहे वो अबोहर, दनकौर, दादरी, सुन्पेढ़, सोनीपत, हैदराबाद विश्वविद्यालय, ऊना या अब सहारनपुर हो| यह साफ़ प्रदर्शित करता है कि भाजपा सरकार खुले तौर पर इन मनुवादी विचारधारा वालो को संरक्षण दे रही है| साथ ही उन्होंने कहा जातिवाद के खिलाफ केवाईएस दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आने वाले दिनों में एक विशाल ‘जाति-तोड़ो अभियान’ की भी शुरुआत करेगा|
वहीँ इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर की मां और उसके परिवार वालो ने भी मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाते हुए प्रदर्शन में आये लोगो का धन्यवाद दिया| साथ ही उन्होंने चंद्रशेखर की रिहाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा| साथ ही इस प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की बहन ने शामिल होकर मंच से लोगो से समर्थन देने की अपील की|