नई दिल्ली, 05 अप्रैल, (वीएनआई) एक्सिस बैंक ने अपने नए कार्यकारी के तहत कॉस्ट कटिंग और व्यवसाय का पुनर्गठन के कारण मिड लेविल के 50 से अधिक मैनेजरों को नौकरी से निकाल दिया है।
नए सीईओ द्वारा व्यवसाय की समीक्षा किए जाने के बाद इन मैनेजरों की आवश्यकता नहीं थी। हालांकि बैंक के पुनर्गठन से संबंधित दो लोगों ने बताया है कि निकाले गए कर्मचारियों की सही संख्या का पता अभी नहीं लग सका है। एक खबर के अनुसार इन लोगों ने बताया कि कारोबार में बदलाव किया गया है जहां कुछ मध्यम स्तर के लोगों को नई योजनाओं में जगह नहीं मिल सकी है। उन्हें साफ कह दिया गया है कि नौकरी ढूंढ लो। निकाले जा रहे लोगों में से कई ऐसे हैं जो सालों से बैंक के लिए काम कर रहे थे। कहा जा रहा है कि बैंक की प्रोडक्टिविटी और एबिलिटी को बढ़ाने के लिए बदलावों का ये फैसला लिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!