श्रीनगर, 23 सितंबर, (वीएनआई) पिछले कुछ दिनों से सीमा पार से लगातार जारी आतंकी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए सेना ने बीती रात जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं एक नागरिक घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि बीती रात आतंकियों की गतिविधि की जानकारी मिली थी। अनायत अशरफ डार जोकि केशवा में ड्रग्स की तस्करी में लिप्त है, उसने आम नागरिक पर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और पूरे इलाके को खाली करा लिया गया। पुलिस ने आगे बताया कि आतंकी से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसे ढेर कर दिया गया। आतंकी के पास से एक हथियार और कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!