नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (वीएनआई) राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आज जन्म दिन है.उपराष्ट्रपति,प्रधान मंत्री सहित देश वासियो ने उन्हे जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाये दी है राष्ट्रपति का आज ८१ वा जन्म दिन है. इस ्मौके पर सुबह राष्ट्रपति ने समाज के वंचित बाल् तथा युवाओ के कल्याण के लिये 'दस करोड़ के लिये दस करोड़'अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान को बाल कल्याण कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी चला रहे है. आज जन्म दिन पर अनेक और कार्यक्रम् भी आयोजित किये गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके 81वें जन्मदिन पर बधाई। मुखर्जी ने 25 जुलाई, 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा, देश को आप जैसे शिक्षित और ज्ञानी राष्ट्रपति पर गर्व है। आपके लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि रहा है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई। उनके जबरदस्त अनुभव और ज्ञान से देश को बहुत लाभ हुआ है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। उन्होंने कहा' प्रणब दा ने हमेशा देशहित को सबसे ऊपर रखा है। हमें आप जैसे ज्ञानी और सुशिक्षित राष्ट्रपति पर गर्व है'।