देहरादून, 14 जून (वीएनआई)| मानसून के आगमन से पहले उत्तराखंड में गुरुवार से जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान और राजाजी राष्ट्रीय उद्यान को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
एक वन अधिकारी ने आज कहा कि दोनों उद्यानों में सफारी के लिए सभी बुकिंग पहले ही से बंद कर दी गई हैं। एक अधिकारी ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए पांच महीने के बाद नवंबर में खोले जाएंगे। मानसून के दौरान केवल वन रक्षकों और अधिकारियों को ही यहां प्रवेश की अनुमति होती है। इस दौरान उद्यानों की सड़कों की मरम्मत का काम किया जाएगा।
15 नवंबर, 2016 से लेकर 13 जून, 2017 के बीच करीब 2.96 लाख पर्यटकों जिम कॉर्बेट उद्यान में आए। इनमें से 6,000 विदेशी पर्यटक थे। पर्यटकों की इतनी बड़ी संख्या से कार्बेट को 9.68 करोड़ रुपये की आय हुई। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल अधिक संख्या में पर्यटकों ने जिम कार्बेट उद्यान का दौरा किया।