आस्ट्रेलियायी नागरिक और पंजाब की 'सिक्खनी' हरिंदर सिद्धू होंगी भारत में ऑस्ट्रेलिया की नई उच्चायुक्त

By Shobhna Jain | Posted on 11th Feb 2016 | देश
altimg
मेलबर्न/नई दिल्ली,11 फरवरी( शोभना जैन/वीएनआई)ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय मूल की हरिंदर सिद्धू को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किए जाने की घोषणा की है. आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जुलिया बिशप ने आज यह घोसणा की. सुश्री सिद्धू के माता पिता मूल रूप से पंजाब के है।हिंदी फिल्मो की बचपन से शौकीन सुश्री हरिंदर थोडी- थोडी पंजाबी और हिंदी बोल लेती है उन्हे उम्मीद है कि अपनी इस नयी नियुक्त मे इन भाषाओ पर पकड गहरी हो सकेगी. आस्ट्रेलिया उच्चायोग के एक प्रेस बयान के अनुसार सुश्री सिद्धू अगले सप्ताह भारत आयेंगी सुश्री सिद्धू ने अपनी नियुक्त की घोषणा के बाद कहा " मै इस शानदार देश मे अपनी नयी भूमिका निभाने की उतसुकता से प्रतीक्षा कर रही हूं. भारत इस वक्त किसी भी राजनयिक के लिये नियुक्ति के लिये सबसे शानदार जगहो मे से एक है. भारत का आर्थिक भविष्य बहुत उज्जवल है तथा वह अधिक प्रभावी तथा सक्रिय अंतरराष्ट्रीय सहयोगी बनता जा रहा है." उन्होने कहा ' दोनो देशो के संबंध पिछले कुछ वर्षो मे काफी बढे है और मै इन संबंधो को और अधिक प्रगाढ बनाने मे जुट जाउंगी" गौरतलब है कि मनोनीत उच्चायुक्त सिंगापुर से अपने परिवार के साथ बचपन में ही ऑस्ट्रेलिया आ गई थीं। उनका जन्म सिंगापुर मे हुआ. इससे पहले भी भारतीय मूल के श्री पीटर पीटर वर्गीज भी भारत मे आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त रह चुके है, जिनका परिवार मूल रूप से केरल का रहने वाला था. सुश्री सिद्धू निवर्तमान उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग की जगह लेंगी। भारतीय मूल की मनोनीत उच्चायुक्त ने कहा " निजी तौर पर अपने पुरखो की भूमि मुझे सदैव आक्र्षित करती रही है,अपने और खींचती रही है, और जबकि अब मै जबकि यहा आ रही हू, इसकी भाषा, संस्कृति, तथा इतिहास के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानने के बारे मे उतसुक रहूंगी“ अपने बडो, पुरखो की भूमि से जुडाव की चर्चा करते हुए सुश्री सिद्धू ने कहा ' मेरे परिवार के दोनो पक्ष पंजाब से है, मेरे पिता का जन्म तो पंजाब मे ही हुआ था. हिंदी फिल्मो की शौकीन सुश्री सिद्धू भारत प्रवास के दौरान हिंदी फिल्म देखने के अपने शौक को भी परवान चढाना चाहती है. उनका कहना है ' जब वे बच्ची थी तो उन्होने सबसे पहली हिंदी फिल्म ब्रह्मचारी देखी जिसमे अभिनेता शम्मी कपूर और अभिनेत्री मुमताज थे और तभी से वे हिंदी फिल्मो की मुरीद बन गई." गौरतलब है कि सुश्री सिद्धू सहित अब भारत मे तीन देशो के राजदूत भरत्वंशी हो गये है.अमरीका के राजदूत राहुल रिचर्ड वर्मा के माता पिता पंजाब के थे जबकि कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल् के माता पिता गुजरात के थे उच्चायुक्त का कार्य भार संभालने के बाद उनका पहला एसाईनमेंट अगले माह टी २० श्रंखला मे आस्ट्रेलियायी पुरूष और महिला टीमो की भारत मे मेजबानी करना होगा. उन्होने कहा" वह दोनो ही देशो को भारत मे खेलना देखना चाहती है. मुझे उम्मीद है कि मै मोहाली-पंजाब भी मेच देखने भी जाउंगी. और इन दोनो देशो से जुडी सुश्री सिद्धू की दुआ है ' जो टीम सर्व्ष्रेष्ठ हो वह जीते" व्यापार एवं विदेश मामलों के विभाग में वरिष्ठ करियर अधिकारी सिद्धू मल्टीनेशनल पॉलिसी डिविजन की प्रथम सहायक सचिव के रूप में भी सेवाएं दे रही हैं। वह इससे पहले मॉस्को और दमिश्क में भी सेवा दे चुकी हैं। भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत ऑस्ट्रेलिया के सबसे निकटवर्ती और सबसे महत्वपूर्ण साक्षीदारों में से एक है। वह हमारा 10वां सबसे बड़ा कारोबारी साक्षीदार है और दोनों ओर से हमारा निवेश 20 अरब डॉलर से अधिक है। वीएनआई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
एक रचना

Posted on 12th Dec 2015

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india