नई दिल्ली, 13 दिसंबर, (वीएनआई) संसद पर हुए आतंकी हमले की आज 22वीं बरसी के दिन नए संसद भवन के अंदर और बाहर सुरक्षा में सेंध लग गई, जिसमे 6 लोग शामिल थे। लेकिन अभी इसमें से 4 लोग पकड़े गए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सभी एक-दूसरे को 4 साल से जानते थे। सुरक्षा में सेंध मारने से कुछ दिन पहले ही इन लोगों ने मिलकर योजना बनाई और रेकी की थी। सूत्रों ने आगे बताया कि इन आरोपियों ने अपने प्लान को एग्जीक्यूट करने से पहले गुरुग्राम के एक घर में सभी टिके थे। मामले में अभी तक पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी दो की तलाश की जा रही है। छह लोगों में से पांच लोग जो दिल्ली के बाहर के थे, घटना से पहले गुरुग्राम में एक स्थान पर रुके थे।
गौरतलब है आज संसद के जारी शीत सत्र के दौरान लोकसभा में दो युवक दर्शक दीर्घा से अचानक सांसद के बेंच पर कूदे। कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए। जल्द ही उन पर सांसदों ने काबू पा लिया गया। दोनों युवकों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई है। वहीं, दूसरी तरफ संसद परिसर के बाहर एक पुरुष और एक महिला ने कनस्तरों से रंगीन गैस का छिड़काव किया और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। दोनों की पहचान अनमोल और नीलम के रूप में हुई।
No comments found. Be a first comment here!