पुणे, 01 जनवरी, (वीएनआई) भीमा कोरेगांव युद्ध के 201 वर्ष पूरे होने के मौके पर पुणे में आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाखों की संख्या में दलित इकट्ठा होंगे। इस कार्यक्रम के लिए इस बार प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है।
भीमा कोरेगांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि भीमा कोरेगांव में लाखों की संख्या में लोग प्रदेशभर से इकट्ठा होंगे। गौरतलब है कि ब्रिटिश राज में तीसरा एंग्लो मराठा युद्ध हुआ था, जिसमे 834 जवानों ने ब्रिटिश सेना की ओर से मराठाओं से युद्ध लड़ा था। ब्रिटिश सेना में अधिकतर जवान दलित महर समुदाय के थे, जबकि दूसरी ओर पेशवा बाजीराव 2 के 28000 सैनिकों की मजबूत फौज थी। लेकिन दलित बाहुल्य इस ब्रिटिश टुकड़ी ने पेशवा के जवानों को इस युद्ध में मात दी थी। इस जीत के बाद ब्रिटिश सेना ने यहां दलितों के सम्मान में एक मेमोरियल बनाया था।हां हर वर्ष 1 जनवरी को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!