वाशिंगटन 8 मई(अनुपमाजैन/वीएनआई) भारत की स्टार पहलवान और ग्लास्गो कॉ्मनवेल्थ 2014 की स्वर्णपदक विजेता २१ वर्षीय विनेश फोगाट ने शनिवार को इस्तांबुल में दूसरे विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में महिला 48 किग्रा मे गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचते हुए अपने देश के लिए रियो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल किए। साथ ही 23 वर्षीय साक्षी मलिक ने भी 58 किग्रा के फाइनल में जगह बनाकर रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया, इसके साथ ही पहली बार भारत की दो महिलाओं ने ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत की एकमात्र महिला पहलवान विनेश की चचेरी बहन गीता फोगाट समेत पांच पहलवानों ने हिस्सा लिया था. गीता को अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है। .गीता फोगाट की जगह 58 किग्रा वर्ग में उतरने वाली साक्षी ने उन्हें मौका देने के फैसले को सही साबित किया हालांकि साक्षी को 58 किग्रा के फाइनल में रूस की वालेरिया कोबलोवा के खिलाफ 3-7 से हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
हालांकि मेडल हासिल करने से पहले ही विनेश और साक्षी ने फाइनल में जगह बनाकर ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया था। गौरतलब है कि विनेश का यह प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मंगोलिया में पिछले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उन्हें 400 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया था। विनेश ने सेमीफाइनल में तुर्की की एविन देमिरहान को 12-2 से हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई।
गौरतलब है इस बार रियो ओलंपिक के लिये संदीप तोमर (57), योगेश्वर (65), नरसिंह (74) और ग्रीको रोमन पहलवान हरदीप (98) और महिला पहलवान विनेश (48) और साक्षी (58) ने देश को अब तक ओलंपिक कोटा दिला दिया है। इस टूर्नामेंट में रविवार को भारतीय पुरुष फ्री स्टाइल पहलवान मुकाबलों में उतरेंगे और देश के कोटे में वृद्धि करने की कोशिश करेंगे।