नई दिल्ली,८ नवंबर (वी एन आई)सरकार ने आज डेबिट या क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपये तक की खरीद-फरोख्त करने पर सर्विस टैक्स से छूट दिये जाने की घोषणा की. सूत्रो के अनुसार कैशलेस लेन देन को बढ़ावा देने के लिए सरकार का यह फैसला इन माध्यमों का उपयोग करने वालों के लिए अच्छी खबर है. फिलहाल इन ट्रांजैक्शन पर 15 फीसदी टैक्स देना होता पे करते रहे हैं .यह घोषणा तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.
नोटबंदी के बाद नकदी संकट को देखते हुए सरकार यह पहले ही ऐलान कर चुकी थी कि 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड के प्रयोग पर सेवा शुल्क नहीं लगेगा. कैशलेस इकॉनमी के लिए प्रयासरत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट जैसे पेटीएम से भुगतान की सीमा भी बढ़ा दी है. ई वॉलेट से पेमेंट की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए की जा चुकी है.
पीएम नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद सरकार ने यह बार बार तमाम बयानों में कहा है कि वह काले धन को हतोत्साहित करने के लिए कैशलेस इकॉनमी यानी नकदीरहित लेन-देन की ओर देश को ले जाना चाहती है.वी एन आई