चर्चित,विचारोत्तेजक ‘पिंक'फिल्म का होगा न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में विशेष प्रदर्शन
मुंबई,२७ नवंबर (वी एन आई) अपनी पहचान तलाशती आधुनिक नारी और उसकी इस पहचान को लेकर समाज मे उठ रहे सवालो को उठाती चर्चित फिल्म ‘पिंक' न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में दिखायी जाएगी.महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को दिखाने वाली इस फिल्म को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में विशेष स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है.यह फिल्म अनेक पुरस्कारो से नवाजी गई है और समाज मे आज की नारी को ले कर उत्पन्न रूढिवादी सोच को ले करेक बहस उठाती है,
फिल्म में एक वकील की भूमिका निभाने वाले 73 साल के अभिनेता मिताभ बच्चन ने ट्विटर पर यह घोषणा की.अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘‘सहायक महासचिव ने ‘पिंक' को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में विशेष स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया है. हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.' अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित इस हिट फिल्म में अमिताभ के अलावा तापसी पन्नू, एंड्रिया तारियांग और कीर्र्ति कुल्हारी ने मुख्य किरदार निभाए हैं.वी एन आई