ईरान मे राष्ट्रपति चुनाव मे राष्ट्रपति हसन रूहानी दूसरी बार देश के राष्ट्रपति चुने गये

By Shobhna Jain | Posted on 20th May 2017 | देश
altimg
तेहरान,२० मई ( शोभनाजैन/वीएनआई)ईरान मे राष्ट्रपति चुनाव मे राष्ट्रपति हसन रूहानी दूसरी बार देश के राष्ट्रपति चुन लिये गये है. उनके प्रतिद्वंदी इब्राहिम रईसी इस चुनाव मे उनसे लगभग ३० प्रतिशत मतो से हार गयेपइछड़ रहे है. समझा जाता है कि श्री रूहानी को बड़ी तादाद मे शहरी मध्यम वर्ग तबके ने वोट दिया जो कि उनके सुधारो, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और एक जमाने मे अलग थलग पड़ते जा रहे इरान को विश्व समुदाय से जोड़ने के उनके प्रयासो के हिमायती रहे ते है. पिछला चुनाव उन्होने २०१३ मे जीता था. प्रेक्षको का मानना है कि ६८ वर्षीय नेता के लिये यह कार्यकाल चुनौती भरा होगा जहा उन्हे देश को उदारवादी छावि देने के साथ देश की खस्ता हाल अर्थ्व्यवस्था को पटरी पर लाने की जिम्मेवारी होगी. उनका मुख्य मुकाबला कट्टरपंथी मौलवी व पूर्व अभियोजक इब्राहिम रेसी से था, जो देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी हैं। कल हुए मतदान में चार करोड़ से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखते हुए मतदान का समय पांच घंटे के लिए बढ़ा दिया गया था। वैसे ईरान के संविधान के अनुसार यदि चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी से अधिक वोट नहीं मिलते हैं तो अगले सप्ताह दूसरे दौर का मुकाबला होगा। ईरान में 1985 से ही प्रत्येक निवर्तमान राष्ट्रपति का दोबारा चुनाव होता है, जब खामेनेई खुद दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए थे।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

नींद
Posted on 17th Jan 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india