मुंबई, 30 जून । देश का कुल विदेशी ऋण मार्च 2017 में समाप्त तिमाही में बढ़कर 471.9 अरब डॉलर हो गया, जो दिसंबर के अंत में 456.1 अरब डॉलर था।
शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, वर्ष दर वर्ष आधार पर ऋण स्तर में हालांकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2.7 फीसदी गिरावट हुई है।
भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने कहा, "मार्च 2017 के अंत में भारत के विदेशी ऋण में मार्च 2016 के अंत के स्तर से 2.7 फीसदी की गिरावट हुई है। यह गिरावट अनिवासी भारतीयों की जमा राशियों और वाणिज्यिक उधारी में गिरावट के कारण आई है।"
आरबीआई ने कहा है, "विदेशी ऋण में गिरावट का आंशिक कारण रुपये के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मूल्य में गिरावट रहा है।"
आरबीआई के अनुसार, जीडीपी के मुकाबले विदेशी ऋण मार्च अंत में 20.2 प्रतिशत रहा, जो मार्च 2016 अंत के 23.5 प्रतिशत के स्तर से कम है।--आईएएनएस