लखनऊ, 14 मई उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रविवार को मंत्रिसमूह की बैठक में कहा कि नई औद्योगिक नीति को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस नीति में औद्योगिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े पूर्वाचल एवं बुंदेलखंड में उद्योगों के विकास पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
सचिवालय में नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2017 प्रस्तुतीकरण पर मंत्री समूह के साथ बैठक करते हुए डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, "इस नीति में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने पर विशेष बल दिया गया है। अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ एक्सप्रेस मार्गो, राष्ट्रीय राजमार्गो एवं राज्यमार्गो के किनारे औद्योगिक पार्क, औद्योगिक आस्थान, फूड पार्क, आई.टी. पार्क, फार्मा पार्क, कृषि आधारित पार्को की स्थापना पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।"
उप मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास को निर्देश दिए कि इस नीति में सब कुछ पारदर्शी एवं स्पष्ट होना चाहिए, जिससे उद्यमी को किसी तरह का भ्रम न हो। यदि आवश्यक हो तो उद्योग जगत से एक बार फिर से विचार-विमर्श कर उनके सार्थक सुझावों को अंतिम रूप ले लिया जाए।--आईएएनएस