श्रीनगर, 2 मई । सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को उत्तर कश्मीर में सीमावर्ती इलाकों का दौरान किया और सैनिकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। इसके एक दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया था।
सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा पर तैनात कमांडरों और सैनिकों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि पूरा देश उनके साथ है।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, "उत्तरी सेना और चिनार टुकड़ी के कमांडरों के साथ पहुंचे सेना प्रमुख को फॉर्मेशन कमांडरों ने सीमा की स्थिति और सुरक्षा की मजबूती के लिए उठाए गए कदमों पर तथा संपूर्ण सामरिक और लॉजिस्टि तैयारियों के बारे में जानकारी दी।"
बयान में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों का जिक्र करते हुए कहा गया है, "सेना प्रमुख ने सभी को सतर्क रहने और सीमा पार से होने वाले किसी भी दुस्साहस को नाकाम करने के लिए कहा।"
बयान में कहा गया है, "सैनिकों के साथ अपनी बातचीत के दौरान सेना प्रमुख ने उन्हें आश्वस्त किया कि देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए और घाटी में शांति बनाए रखने के लिए उनकी बहादुरी में पूरा देश उनके पीछे खड़ा है।"
सेना प्रमुख का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब सैन्य संचालन महानिदेशक ने पाकिस्तान से बात की, और एक सैनिक व एक बीएसएफ जवान की जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को की गई हत्या और शवों को क्षत-विक्षत करने के लिए इस्लामाबाद को मंगलवार को जिम्मेदार ठहराया। पाकिस्तान ने इस आरोप से इनकार किया है।--आईएएनएस