नागपुर, 25 नवंबर (वीएनआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) मैदान पर खेला जा रहा है, दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 85/2 रन बनाये।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने दो बदलाव कर वरुण एरॉन के स्थान पर रोहित शर्मा को जबकि अमित मिश्रा को स्टुअर्ट बिन्नी की जगह मौका दिया है। वंही दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने भी एक परिवर्तन कर केल एबाट की जगह साइमन हार्मर को खिलाया है।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 27 ओवर में 85/2 रन बना लिए थे। भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों शिखर धवन और मुरली विजय ने दिन की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय (50) साझेदारी निभाई, लेकिन डीन एल्गर ने धवन को 12 के योग पर आउट कर पहली सफलता दिलाई। अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे मुरली विजय को मोर्कल ने 40 के योग पर एलबीडबल्यू कर पवेलियन भेजा। दिन का पहला सत्र ख़त्म हों तक पुजारा 18 रन और कप्तान कोहली 11 रन बनाकर खेल रहे है।