चेस्पीक, वर्जीनिया, अमरीका( अनुपमाजैन/वीएनआई) जन्म से ही बिना हाथ वाली बच्ची और अमरीका का सबसे अच्छी हेंड्र्र राईटिंग पुरस्कार विजेता...
हौसला हो तो क्या नही हो सकता है. अमरीका की सात वर्षीय पहली कक्षा मे पढने वाली छात्रा आन्या एलिकन ने यह कमाल कर दिखाया है. बिना पंजो वाले हाथ वाली यह बच्ची कृत्रिम हाथ नही लगाती है बल्कि एक खास तरीके से खड़े हो कर अपनी बगल मे पेन दबा करके एक खास मुद्रा बना कर लिखती है. न/न केवल उसके साथी बल्कि उसके स्कूल ग्रीनस ब्रायर अकादमी की प्रिंसीपल ट्रेसी कॉक्स इस बच्ची के इस नायाब काम को प्रेरणास्पद बता तीनही थकती है, उसके आस पास के सभी लोग उसकी बेहद खुबसुरत हेंड राईटिंग के मुरीद है ते है उस का लिखा एक एक शब्द मोती सरीखा है, ऐसा लगता है कि किसी दोनो हाथ वाले बेहद खुबसूरत हेंड राइटिंग वा्ले ने उसे लिखा हो. प्रिंसीपल ्का कहना है आन्या अपने रास्ते मे किसी भी बाधा को बाधा नही बनने देती है उसकी कड़ी मेहनत ही उसकी सफलता कई कुंजी ्है.
आन्या को यह पुरस्कार शारीरिक बाधाओ, बौद्धिक और विकास संबंधी बाधाओ वाली श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कार श्रेणी के तहत दिया गया