लंदन 12 मई (जे सुनील,वीएनआई) भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी नई कैबिनेट मे पदोन्नत कर रोजगार मंत्री बना्या है। सात मई को हुए आम चुनाव के नतीजों में कैमरन की कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत मिला है। इसके बाद कैमरन ने नई सरकार मे सुश्री पटेल को यह अहम पद दिया. गुजराती माता पिता की संतान ४३ वर्षीय सुश्री पटेल के माता पिता १९६० के दशक मे युगांडा मे वहा के ततकालीन तानाशाह ईदी अमीन के दमन चक्र से त्रस्त हो कर ईंग्लेंड मे आ गये थे. प्रीती का जन्म ईंगलेंड मे ही हुआ.
प्रीति न/न केवल ब्रिटेन के सर्वाधिक प्रसिद्ध भारतवंशी सांसदों में शामिल हैं, बल्कि वह सत्तारूढ कंजरवेटिव पार्टी की भी महत्वपूर्ण सदस्य मानी जाती है। वह एसेक्स की विटहम सीट पर बड़े अंतर से दोबारा निर्वाचित हुई हैं। वह रोजगार मंत्री के रूप में महिला सांसद ईस्टर मैकवी की जगह लेंगी जो इस बार चुनाव हार गई हैं।प्रीति पिछले वर्ष भारत मे हुए आम चुनाव से पहले बी बी सी द्वारा श्री मोदी की आलोचना की \'ईकतरफा रेपोरटिंग\' की शिकायत दर्ज करनी के लिये भी चर्चा मे रही थी.
प्रीति ने इस नियुक्ति के बाद अपने ट्विटर संदेश में लिखा, निर्माण और पेंशन विभाग में रोजगार मंत्री के तौर पर नियुक्ति वाकई विशेष बात है। उन्हें ुनकी पहली जिम्मेदारी से प्रोन्नत कर कैबिनेट का दर्जा दिया गया है।
इस बार के चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली अपनी कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार की कैबिनेट को कैमरन अंतिम रूप देने में लगे हैं। हाल में हुए आम चुनाव में एसेक्स की विथम सीट से उम्मीदवार रहीं प्रीति अपने प्रतिद्वंद्वी को बडे़ अंतर हराकर दोबारा चुनी गई हैं। ्वी एन आई