वॉशिंगटन 19 दिसंबर (वीएनआई) मरने के बाद भी पांच लोगो को जीवन दान देने वाली एलिज़ाबेथ फोर्ड अमर हो गयी क्योंकि उसके द्वारा किये गये अंगदान से 5 लोगों की जान बचाई गई
दरअसल 18 साल की ऐलिजाबेथ जो काफी समय से अस्थमा से ग्रस्त थी और मौत की कगार पर खड़ी थी लेकिन मरने से पहले ही उसने अपने माता पिता से भावुक होकर कहा कि मैं जीना चाहती थी पर जी नही पाई मेरी ख्वाहिश है कि मरने के बाद मै लोगो को जीवन दे पाऊं, मेरी मौत के बाद मेरे सभी ऑर्गन डोनेट कर दिए जाएं।
उसी की बदौलत 5 लोगों को नई जिंदगी मिल सकी है। एलिजाबेथ की आंखे,हृदय, किडनी, लिवर और स्प्लीन ऐलिजाबेथ की मौत के बाद दान कर दिये गयेऑर्गन डोनेट कर दिए जाएं।
इन्हीं 5 लोगों में एक 18 साल के लड़के की जान हॉर्ट ट्राँसप्लांट के ज़रिए बचाई जा सकी।