वाशिंगटन , 27 अगस्त ( वीएनआई न्यूज) अमरीका ने कहा है कि पाकिस्तान अभी भी आतंक्वादियों के लिये सुरक्षित अडडा बना हुआ है लेकिन साथ ही उसका यह भी कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश के अंदर उन आंतकी खतरों में से कुछ के खिलाफ कार्रवाई की है.
पेंटागन के प्रेस सचिव रियर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा है \" पाकिस्तान अभी भी आतंक्वादियों के लिये सुरक्षित शरणगाह बना हुआ है, जो एक चुनौती है लेकिन पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश के अंदर सक्रिय उन उग्रवादी खतरों में से कुछ आतंकियो के खिलाफ कार्रवाई की है.\" आंतक्वाद को एक एक साझा खतरा बताते हुए उन्होने पाकिस्तानी सेना द्वारा आंतक्वाद को खत्म करने के लिये कुछ आंतकी गुटो के खिलाफ के गयी कार्यवाही की सराहना की और कहा \"हालांकि पाकिस्तानी सेना अपने ही देश के अंदर उन उग्रवादी खतरों में से कुछ के खिलाफ कार्रवाई ज़रूर की है पर फिर भी पाकिस्तान आतंकवादियों के लिये एक सुरक्षित शरणगाह बना हुआ है और पाकिस्तान में उन्हें लगातार मिलने वाली सुरक्षित पनाह एक चुनौती है। पाकिस्तान ने ये अभियान बहुत पहले नहीं, बल्कि इसी गर्मियों में चलाए हैं.\"
उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों देशों और अफगानिस्तान के समक्ष मौजूद आंतक की साझा चुनौती और खतरे से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम जारी रखना चाहता है।जॉन किर्बी के अनुसार \' अमेरिका पाकिस्तान के साथ आतंकववाद से निपटने मे सह्योग जारी रखना चाहता है , हमारा मानना है कि यह एक ऐसी चुनौती और खतरा है जो हम दोनों देशों और अफगानिस्तान सभी के लिये खतरा है \'
किर्बी ने कहा \"भले ही हम हर बार आतंवाद से निपटने के तरीको पर सहमत नही हो,लेकिन आज यह फर्क ज़रूर आया है कि हमारे पास बातचीत और सहयोग जारी रखने के लिए बेहतर माधयम हैं हम लगातार यही रास्ता अपना रहे है और लगातार इसमें सुधार कर आगे बढ रहे हैं\"
वीएनआई,अनुपमा