नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई) दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के धीरे धीरे कम होते असर को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यूरोप को छोड़कर दुनियाभर में कोरोना के मामलों में कमी आई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में पूरी दुनिया में कमी देखने को मिल रही है तो वहीं यूरोप में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है। यहां पिछले हफ्ते कोरोना से मरने वालों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। सिर्फ यूरोप में ही कोरोना से संक्रमित होने वालों और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा जबकि दुनिया के अन्य हिस्सों में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है।
गौरतलब है कि लगातार छठे हफ्ते यूरोप में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते दुनियाभर में कोरोना के सिर्फ 3.1 मिलियन मामले थे, इसमे एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कुल संक्रमण में से तकरीबन दो तिहाई मामले यानि 1.9 मिलियन मामले सिर्फ यूरोप में सामने आए हैं जोकि 7 फीसदी की बढ़ोतरी है।